श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राम जानकी मंदिर में भक्ति उल्लास


संतकबीरनगर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। महोलीबाजार स्थित दक्षिण चौराहा पर श्रीकृष्ण हनुमान जी गढ़ी के राम जानकी मंदिर परिसर में महंत गौतम दास की अगुवाई में विशेष पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महंत गौतम दास, मनोज गुप्ता, मनमोहन चौबे, गिरीश दुबे, महेश यादव प्रधान, गिरीश चंद्र मद्धेशिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने रात्रि तक मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और श्रीकृष्ण लीलाओं का आनंद लिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु “जय कन्हैया लाल की” और “राधे-राधे” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे। जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

निपुण भारत समाचार, जिला संवाददाता राम विनायक दुबे, संत कबीर नगर

0 Comments